तीजोत्सव की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाई तीज

0
297
Teej Celebrated Amidst Cultural Programs
Teej Celebrated Amidst Cultural Programs
  • चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में मना तीज उत्सव
  • तोशाम में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का उत्सव

आज समाज डिजिटल, Tosham News:
उपमंडल स्तर पर तोशाम में चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में तीज उत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मना। दो दिवसीय तीज उत्सव के दूसरे दिन एचसीएस ज्योति मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

खाने-पीने और हथकरघा स्टालों पर रही भीड़

कैरू से खंड शिक्षा अधिकारी अनीता बाई और तोशाम से सीडीपीओ विभूति उत्सव में विशेषतौर पर उपस्थित रहीं। अतिथियों ने महिलाओं की ओर से लगाई गई खाने-पीने व हथकरघा सामान की स्टालों का निरीक्षण कर तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।

हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन से प्रोग्राम मैनेजर मंजू व महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर पंकज, कुसुम, पूनम, सुशील बाला, मनोज व प्रीति ने सभी का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट के मार्गदर्शन में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग ने आपसी तालमेल से तीज उत्सव को धूमधाम से मनाया।

हरियाणवी गीतों का रहा धमाल, इन स्कूलों ने जमाया रंग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलागढ़, लेघा और कुसुम्भी और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैरू के स्कूली बच्चों ने सोलो डांस, फॉक डांस, रागनी, स्किट, ग्रूप डांस आदि सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन व अन्य महिलाओं ने भी हरियाणवी गीतों पर खूब धमाल मचाया।

एचसीएस ज्योति मित्तल ने कहा कि तीज उत्सव कार्यक्रम मनाए जाने का उद्देश्य है कि सभी लोगों को समान रुप से खुशी मिल सके। उन्होंने कहा कि तीज उत्सव हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करता है, पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक होते हैं, इसलिए हमें यह मिलजुल कर पूरी धूमधाम के साथ मनाने चाहिए।

पुराने दिनों की याद की ताजा

ज्योति मित्तल ने कहा कि तीज उत्सव का यह कार्यक्रम पुराने दिनों की याद ताजा कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अनिताबाई व सीडीपीओ विभूति ने कहा कि अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रत्येक त्योहार को पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी सांस्कृतिक धरोहर विलुप्त होती जा रही हैं, ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को बनाए रखने में कारगर साबित होंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के अलावा स्कूली बच्चे आदि महिलाएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.