छात्रों ने बस को आगे बैठकर रोका, अधिकारी और पुलिस मौके पर

0
271
Students Stopped the Bus Sitting in Front
Students Stopped the Bus Sitting in Front

आज समाज डिजिटल, Tosham News:
गांव आलमपुर का वाया ने करने से नाराज छात्र- छात्राओं ने थिलोड बस स्टैंड पर बहल से आने वाली बस को करीबन एक घंटे तक रोके रखा। पुलिस और रोडवेज अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिए जाने के बावजूद ही छात्र बस के आगे से हटे।

विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

शुक्रवार सुबह करीबन सवा आठ बजे रोडवेज बस बहल से चलकर थिलोड बस स्टैंड पर पहुंची तो गांव आलमपुर के छात्र -छात्राओं ने बस के आगे मार्ग पर बैठकर रोक लिया। छात्र- छात्राओं का आरोप था कि बस का वाया आलमपुर है, लेकिन बस को सीधा निकाला जा रहा था। वाया न करने के कारण आलमपुर के छात्रों को पढ़ाई के लिए तोशाम सहित विभिन्न शहरों में आने जाने के लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

मजबूरी बस यह कदम उठाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र छात्राओं को समझाया। इसी बीच रोडवेज के अधिकारी भी थिलोड पहुंचे और उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि कल से बस का गांव आलमपुर का वाया कर दिया जाएगा। तत्पश्चात छात्र शांत हुए और बस को तोशाम के लिए जाने दिया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल