आज समाज डिजिटल, Tosham News:
राज्य सरकार की ओर से नंबरदारों को डिजिटिलाइजेशन से जोड़ने की पहल के तहत मंगलवार को चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में तोशाम, बवानीखेड़ा व सिवानी तहसील से सबंधित 282 नंबरदारों को स्मार्टफोन भेंट किए गए। नंबरदारों को मोबाइल वितरण समारोह का कार्य नोडल अधिकारी एवं भिवानी से एसडीएम संदीप अग्रवाल व तोशाम से एसडीएम मनीष कुमार फौगाट की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

समाज में नंबरदारों की अहम भूमिका

मोबाइल वितरण समारोह के नोडल अधिकारी एवं भिवानी से एसडीएम संदीप अग्रवाल व एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि समाज में नंबरदारों की अहम भूमिका है। तहसील से संबंधित कोई कार्य अथवा सरकार की तरफ़ से मुआवजा वितरण का कार्य हो, आबियाना एकत्रित करने या खराब फसलों की गिरदावरी हर क्षेत्र में नंबरदार की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन व आमजन के बीच संवाद स्थापित करने में भी नंबरदार एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ऐसे में समाज में डिजिटल क्रांति के दौर में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नंबरदारों को स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया है।

स्मार्टफोन से नंबरदारों की कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी

नंबरदारों को दिए गए स्मार्टफोन गांव की समस्याओं को प्रशासन तक पंहुचने में निर्णायक साबित होंगे। साथ ही नंबरदारों की कार्यकुशलता में भी बढ़ोतरी होगी और कार्यों में तेजी लाने के प्रमुख कारक बनेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन डिजिटाईजेशन को बढ़ावा देकर सरकारी कामकाज में पारदर्शिता ला रही है। अधिकतर कल्याणकारी सेवाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं जिनको अब नंबरदार अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज तोशाम, बवानीखेड़ा व सिवानी तहसील से सम्बंधित नंबरदारों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं।

नंबरदारों को प्रशासनिक तौर पर काफी फायदा

नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह खांडाखेड़ा ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि स्मार्टफोन दिए जाने से नंबरदारों को प्रशासनिक तौर पर काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इसके लिए आभार जताया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर सिवानी से तहसीलदार रमेश अरोड़ा, बवानीखेड़ा के तहसीलदार आदित्य रंगा, तोशाम के नायब तहसीलदार अशोक कुमार के अलावा कानूनगो, पटवारी, बैंक के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं तीनों तहसीलों से सबंधित नंबरदार उपस्थित रहे।