- विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाना पहली प्राथमिकता: एसडीएम नैन
Tosham News | तोशाम | तोशाम में नए एसडीएम अशवीर नैन ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे सीईओ जिला परिषद भिवानी से तबादला होकर आए हैं। तोशाम के सरपंच राजेश तंवर सहित कार्यालय स्टाफ ने एसडीएम का स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम अशवीर नैन ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों का परिचय लिया और जनसेवाओं से संबंधित फाइलें समय पर निपटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम नैन ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे काम को लेकर आने वाले लोगों को बार-बार चक्कर न कटवाएं।
एसडीएम अशवीर नैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों संग बैठक कर कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपमंडल में कानून व्यवस्था बनाए रखना व विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी। एसडीएम नैन ने कहा कि चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं।
चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष पारदर्शी शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। लगभग अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनाव कार्यों के लिए ड्यूटी निर्धारित हो चुकी हैं। बाकी कार्यों के लिए शेष कर्मियों की ड्यूटी जल्द निर्धारित कर दी जाएगी। जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपसी तालमेल स्थापित कर चुनाव को संपन्न करवाने का काम किया था। उसी प्रकार से विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : Kaithal News : बहन, बेटियों और महिलाओं को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उनके भाई : सतबीर गोयत