आज समाज डिजिटल, Tosham News:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा तोशाम की ओर से रविवार को डाडम और खानक पहाड़ी के मध्य खनन के चलते प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र एडवोकेट सत्यवान श्योराण के खेतों में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
पौधरोपण से ही होगा पर्यावरण संतुलित: बीके मंजू
शाखा प्रभारी बीके मंजू बहन ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। सभी व्यक्ति एक-एक पौधे जरूर लगाएं व उसका संरक्षण करें। पौधरोपण से पर्यावरण संतुलित होगा। जल संरक्षण, वायु संरक्षण की मुहिम को मजबूती मिलेगी। वृक्षों का महत्व बताते हुए उन्होंने पौधरोपण करने व उनकी सुरक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। वर्तमान समय जो हमें जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या, ऋतु में असमय परिवर्तन हो जाना, समय पर बारिश न होना जैसी चुनौतियां मिल रही हैं।
प्रकृति के साथ बनाना चाहिए सामंजस्य
इनका जनजीवन पर गहरा असर पड़ता है। हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाकर चलना होगा, तभी हम अपने जीवन में सुख और शांति का अनुभव कर सकते हैं। कहा जाता है प्रकृति और पुरुष अर्थात आत्माएं एक दूसरे के पूरक है। जैव विविधता का जब समन्वय बनता है तभी पर्यावरण शुद्ध और प्रकृति निर्मल बनती है तो हमें अपने जीवन में यह उद्देश्य रखना चाहिए कि कम से कम अपने जन्मदिवस पर या अन्य किसी विशेष दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट व पूर्व जिला पार्षद सत्यवान श्योराण, शाखा से शालू बहन, वीरेंद्र संडवा, भारत विकास परिषद नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश अध्यक्ष आत्मप्रकाश काठपालिया, भारत विकास परिषद के शाखा सचिव संजय गुप्ता, आकाश गुप्ता, विनोद कुमार, अंकुर जांगड़ा, सेठ नरेश संडवा, मनोज कुमार, कृष्ण डाडम, दयानन्द अरोड़ा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत