नंबरदार भी होंगे स्मार्टफोन से लैस, बांटे जाएंगे मोबाइल

0
285
Numberdar will be Equipped with a Smartphone
Numberdar will be Equipped with a Smartphone

आज समाज डिजिटल, Tosham News::
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि प्रदेश के नंबरदार भी स्मार्टफोन से लैस होंगे। इसके बाद सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सुविधा रहेगी।

19 जुलाई को होगा मोबाइल वितरण

उन्होंने बताया कि मोबाइल वितरण के बनाए शेड्यूल के अनुसार तहसील तोशाम, सिवानी और बवानी खेड़ा के नंबरदारों को 19 जुलाई को तोशाम में कैंप आयोजित कर मोबाइल वितरित करेंगे। एसडीएम बुधवार को उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में कैम्प की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नंबरदारों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल वितरण के लिए कैम्प लगाने का शेड्यूल बना दिया गया है। जिले की विभिन्न तहसील के नंबरदारों को कैम्प लगाकर मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इसी कड़ी में तोशाम, सिवानी व बवानी खेड़ा के नंबरदारों को मोबाइल वितरण के लिए स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में 19 जुलाई को कैम्प आयोजित किया जाएगा।

मोबाइल लेने के लिए होगी इनकी जरूरत

एसडीएम ने बताया कि कैंप में आने वाले नंबरदारों को अपने साथ आधार कार्ड, नंबरदार पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल जिसमें उन्हें 9000 रुपये के कूपन का संदेश प्राप्त होगा, ये सभी कागजात अवश्य लेकर आना होगा। एसडीएम ने कहा कि नंबरदार समाज व प्रशासन के बीच कड़ी का काम करता है। इसलिए अब इन कार्यों में और तेजी आएगी। बैठक में एसडीएम ने कैम्प को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कानूनगो व पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नंबरदारों को कैम्प की जानकारी देना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी की कठोरता से पालना करें।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में नायब तहसीलदार अशोक कुमार, चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप सिंह, बिजली निगम के एसडीओ होशियार सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विक्रम पूनियां, एसईपीओ अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन