आज समाज डिजिटल, Tosham News:
विभिन्न मांगों को लेकर डिपो होल्डर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मनीष कुमार फौगाट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

डिपो होल्डर ने मांग रखी

सौंपे मांग पत्र में कहा गया कि सरकार द्वारा राशन डिपो धारक को 457 रूपये प्रति क्विंटल का मार्जन या 50 हजार रुपये महीना मासिक वेतन दिया जाए। साथ में चावल, गेंहू, चीनी आदि राशन की वस्तुओं में प्रति क्विंटल एक किलोग्राम की घटती की छूट दी जाए। डिपो होल्डर ने मांग रखी है कि गैस सिलेंडर की सप्लाई राशन डिपो के माध्यम से दी जाए, गेंहू की सप्लाई जूट के बैग में, ग्रामीण क्षेत्र में राशन डीलर को गेंहू, चावल की खरीद के लिए डायरेक्ट एजेंट की इजाजत दी जाए।

राशन डीलर को 50 लाख राशि की मांग की

इसके अलावा पश्चिमी बंगाल की तर्ज पर सबके लिए भोजन लागू करने, राशन डीलर का बकाया मार्जन तुरन्त जारी करने, राजस्थान की तर्ज पर मृतक राशन डीलर को कोरोना योद्धा घोषित कर 50 लाख की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।

इस मौके पर उपस्थित रहे

इस मौके पर ईश्वर संडवा, कुलदीप, रणवीर, बीरसिंह, शमशेर, रामफल, बलवान सिंह, मोहनलाल आदि राशन डीलर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन