आज समाज डिजिटल, Tosham News: 
श्री खाटू श्याम गोशाला संडवा में शनिवार को गोशाला संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में गोशालाओ में चारे व भवनों की कमी को लेकर चर्चा की गई। सरकार से अधिगृहीत मठ, मंदिरों को मुक्त किए जाने की मांग की गई।

गोशाला में चल रही चारे की समस्या

संडवा गोशाला संचालक कृष्ण पहलवान ने कहा कि प्रदेश की गोशालाएं गायों के चारे व छाया आदि की समस्याओं से जूझ रही हैं। इसके समाधान व चर्चा को लेकर गौशाला संघ की बड़ी बैठक गांव संडवा मे आयोजित की गई है। अन्य सुझावों के साथ कृष्ण कुमार व मोनू दिनोद ने बैठक में सुझाव दिया कि सरकारी अधिगृहीत मठ, मंदिरों को राज्य सरकार को तुरंत मुक्त करना चाहिए।

आंदोलन पर भी की गई चर्चा

इससे उनकी प्राप्त आय से गोशालाओं व गुरुकुलों को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्यथा समाज इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।  इस मौके पर रामौतार पोटलिया, सतबीर, शशीकांत बॉक्सर, अमित कालीरामन, अजय घनघस,  अशोक  देवराला आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन