Tosham News : गारनपुरा में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

0
116
Tosham News : गारनपुरा में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
Tosham News : गारनपुरा में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
  • पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

Tosham News |Garanpura | Bhiwani | तोशाम। गांव गारनपुरा में एक 22 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों आत्महत्या कर ली। राजस्थान के चुरू जिला निवासी व मृतका की बहन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान के चुरू जिले के गांव गालड (रामगढ़) निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन मोनिका की शादी गांव गारनपुरा में कई गई थी।

आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मोनिका को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था । सास, सुसर और ननद कहने लगी कि तुमने समाज मे नाक कटा दी। तुम्हारे घरवालो ने दहेज मे कुछ नहीं दिया। शिकायत में बताया कि मोनिका के पति व ससुर शराब पीकर मारपीट करते थे। मृतका को लगातार परेशान किया जाता रहा व तलाक देने की धमकी देते थे। मोनिका को पति आत्म हत्या करने के लिए कहता था।

लगभग एक वर्ष पहले इनको एक बेटा हुआ था तब भी गाड़ी की मांग कर रहे थे। जब इनको छुछक में इनके अनुसार सामान व गाड़ी नहीं मिली तब से अत्याचार करने की सारी हदें पार कर दी। मृतका की बहन ने बताया कि दो दिन पहले मेरी मोनिका से बात हुई थी तो वो रो रही थी की मेरे साथ काफी दिनों से लड़ाई झगड़े कर रहे हैं। सास गाली -गलोच व मारपीट करती है। ननद भी उनके साथ थी और पति फोन पर मरने के लिए धमकी देता की तुम मर जाओ।

शिकायत में बताया कि बहन ने रो रोकर मुझे यह सब बातें बताई और कहने लगी आज अगर मेरे माता- पिता होते तो शायद वो मुझे इस नरक से निकाल लेते । रक्षा बन्धन वाले दिन उसकी ननद भी घर आई हुई थी तब इन सब ने मिलकर इसे बहुत परेशान किया। शिकायत में बताया कि बहन ने फोन पर बताया की अगर उसे कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोग हैं। इन्होने मुझे मानसिक तौर पर बहुत परेशान किया है। शाम को स्प्रे पीने का फोन आया। ईलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर पति, सास, ननद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : आईएमटी क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने किए हवाई फायर

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : जिला स्तरीय सीएम कप खो-खो खेल प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : कन्या महाविद्यालय की इशू और हिमांशी ने स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

यह भी पढ़ें : Tosham News : एसडीएम अशवीर नैन ने संभाला पदभार