आज समाज डिजिटल, Tosham News:
रविवार सुबह सड़क हादसे में दादी-पौते की मौत हो गई। दादी-पौत्र भिवानी मार्ग पर स्थित हर्बल पार्क में घूमकर घर लौट रहे थे कि क्रेटा ने टक्कर मार दी। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। भिवानी मार्ग निवासी करीब 55 वर्षीय महिला नर्मदा और करीबन 6 वर्षीय उसका पौत्र कार्तिक रविवार सुबह भिवानी मार्ग पर स्थित हर्बल पार्क में घूमने गए थे।

बच्चे की मौके पर ही मौत

पार्क में घूमकर घर लौटते समय जैसे ही सड़क पर चढ़े तो क्रेटा गाड़ी ने टक्कर दे मारी। कार्तिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं महिला नर्मदा ने इलाज के दौरान नागरिक अस्पताल तोशाम में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव कब्जे में ले लिए गए हैं। जल्दी ही दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन