तोशाम मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना जानकारी दी

0
1451
Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana
Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana
आज समाज डिजिटल, Tosham News:
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेलों के तीसरे चरण के तहत बीडीपीओ कार्यालय तोशाम में सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। मेले के नोडल अधिकारी एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने मेले का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरव सिरोही ने भी मेले का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही ने भी मेले का निरीक्षण किया। सोमवार को मेले में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चयनित कम वार्षिक आय वाले तीन सौ परिवारों को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर मेले के जोनल अधिकारी व पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

एसडीएम ने अंत्योदय मेले में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि प्रदेश में अंत्योदय की चाह रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों और जिन परिवारों की वार्षिक आय कम है तथा जिनके पास आय के बिल्कुल कम साधन हैं उनको चिन्हित कर अंत्योदय मेलों के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

पिछड़े परिवारों को स्कीम का लाभ अवश्य 

Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana
Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana

उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले चिन्हित लाभार्थियों का मार्गदर्शन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थी, मेले में लगाए गए 18 विभागों की स्टाल पर बताई गई 50 से अधिक स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी  आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि अंत्योदय परिवार उत्थान के लिए आयोजित होने वाले इन मेले से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी।

18 विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान 

एसडीएम ने कहा कि मेलों को आयोजित करने का लक्ष्य योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों को किसी भी स्कीम से जोडक़र उनकी वार्षिक आय में बढोत्तरी करना है। अंत्योदय मेले में संबंधित सभी 18 विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

मुख्य उद्देश्य अंत्योदय

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। उन्होंने कहा कि योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी।

इस अवसर पर मौजूद 

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, पशुपालन विभाग से वीएस डॉ प्रमिल सांगवान, डॉ सौरभ, डॉ सतपाल व डॉ मनोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.