आज समाज डिजिटल, Tosham News:
बीती रात गांव पटौदी में कथित शराब ठेकेदारों के कारिंदों ने घर में घुसकर बाप-बेटे पर हमलाकर घायल कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कारिंदे बाप बेटे को जान से मारने के लिए आए थे। गुस्साए ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार सुबह तोशाम- बहल मार्ग पर बैठ गए और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
ग्रामीणों ने लगा दिया जाम
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम लगाया था। उधर, पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि है। घटना की जानकारी के बाद सिवानी से डीएसपी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच नायब तहसीलदार अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गांव से ठेका हटाने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
झगड़े में सतबीर और उनका बेटा घायल
बीती रात गांव पटौदी में हुए झगड़े में पटौदी निवासी सतबीर और बेटा मनीष घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। मौके से एक क्षतिग्रस्त हालात में एक स्विफ्ट गाड़ी खड़ी मिली। गाड़ी की पिछली सीट पर छ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात।लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना से गुस्साए गुस्साए ग्रामीण सुबह साढ़े आठ बजे एकत्रित होकर गांव के बस स्टैंड पर पहुंच गए और तोशाम-बहल मार्ग पर बैठ गए। ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध कर नारेबाजी शुरू कर दी।
काफी संख्या में महिलाएं भी सड़कों पर बैठी
महिलाएं भी काफी तादाद में सड़क मार्ग पर बैठ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब ठेकेदारों के कारिंदे घर में सोए हुए परिवार पर हमला कर जान से मारना चाहते थे। शोर- शराबा की आवाज सुनकर ग्रामीणों के द्वारा परिवार की जान को बचा लिया गया। जाम पर बैठे लोगों की मांग है कि गांव से शराब का ठेका हटाया जाए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। जाम लगाए जाने की सूचना के बाद सिवानी के डीएसपी मनोज कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस द्वारा कहा गया कि 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। बावजूद इसके ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और मार्ग को अवरूद्ध किए हुए हैं।
एईटीओ शमशेर सिंह व एक्साइज इंस्पेक्टर अमरजीत भी मौके पर मौजूद थे। इस संबंध में थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने बताया कि घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है, झगड़े में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत