आजादी के 75 वर्ष पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव

0
313
Amrit Mahotsav of Independence by the Central Government
Amrit Mahotsav of Independence by the Central Government
आज समाज डिजिटल, Tosham News:
आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में विभिन्न विभागों के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर तिरंगा यात्रा, राहगीरी व ऐतिहासिक स्थल बारादरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने तोशाम स्थित राशन डिपो केंद्र पर राष्ट्रीय ध्वज बिक्री केंद्र का शुभारम्भ किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में 60 राशन डिपो पर बिक्री केंद्र बनाए हैं।

अधिकारियों की बैठक लेते हुए

एसडीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों  के साथ-साथ आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता रहे इसके लिए निरंतर सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है।

उपमंडल स्तर पर 4 अगस्त को तिरंगा यात्रा

एसडीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उपमंडल स्तर पर 4 अगस्त को सुबह 9 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर से शुरू होकर उपमंडल कार्यालय परिसर व पुलिस स्टेशन के आगे से निकलकर पुनः खेल परिसर पर समाप्त होगी।

6 को राहगीरी का आयोजन 

एसडीएम ने बताया कि 6 अगस्त को सुबह 6 बजे राहगीरी का कार्यक्रम होगा। इस दौरान रस्साकस्सी, बेडमिंटन सहित विभिन्न खेलों का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण व पौधे वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को ऐतिहासिक स्थल बारादरी पर सुबह दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर बीडीपीओ बलराम गुप्ता, बीईओ रघुबीर सिंह, थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़, वन राजिक अधिकारी जयपाल, एसईपीओ अजय कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।