तोशाम: चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

0
444
independence day celebration
independence day celebration
सुमन,तोशाम:
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में किया जाएगा।  यह जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े ही उल्लास व उमंग के साथ मनाया जाएगा। समारोह की तैयारी में बच्चों में देश भक्ति का जुनून दिखाई दे रहा है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम मनीष कुमार फौगाट होंगे। उन्होंने कहा कि पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड में भाग लेने वाली सभी टीमें निरंतर अभ्यास कर रही हैं ताकि 15 अगस्त को भव्य प्रदर्शन कर सकें। नायब तहसीलदार ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर  स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की वीरांगनाओं को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंल शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल होगी।