तोशाम: बलात्कार कर हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की

0
409
सुमन, तोशाम
दिल्ली कैंट के नागल गांव में वाल्मीकि समाज की नाबालिग लड़की की बलात्कार कर हत्या के मामले में समाज में आक्रोश है। तोशाम में समाज के लोग शुक्रवार को इकट्‌ठा होकर उपमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे और राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। शुक्रवार को  समाज के लोगों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली में नाबालिग युवती के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर संजय पहिवाल, हरीश तोशामिया, मंगल नाफ़रिया, डॉ बीआर अम्बेडकर समिति तोशाम के प्रधान संजय नाफ़रिया, गुलाब, साहिल आदि उपस्थित थे।