Tosham Bhiwani News बाल विवाह मुक्त भारत बनाने अभियान के तहत गांव लक्ष्मणपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिलाई शपथ

0
80

सुमन संडवा,तोशाम। बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के अभियान के तहत उपायुक्त भिवानी के निर्देशानुसार बुधवार को क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर व विद्यालय स्टाफ को शपथ दिलाई गई।
विभाग के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का अभियान गत 25 नवंबर से प्रारंभ करके आगामी 10 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। गत 26 नवंबर को तोशाम तथा गांव आलमपुर में यह अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पूरे खंड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी गांव गांव जाकर बाल विवाह रोकने संबंधी उपाय वह इसके बुरे परिणामों के बारे ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलवाई जा रही है।
इस अवसर पर सुपरवाइजर कुसुम मलिक, आंगनवाड़ी वर्कर मुकेश, सुलोचना, सुशीला, रेखा आदि सहित हेल्पर तथा अनेक ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।