सुमन, तोशाम :

दो अलग-अलग मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों के दो आरोपियों को पकड़ने बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर पहुंची पुलिस पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दोनों आरोपियों के बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर होने की मुखबरी मिली थी। आरोपी पुलिस टीम को देख पहाड़ी पर चढ़ गए और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इसी दौरान एक आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। टीम द्वारा इस्तेमाल निजी गाड़ी की भी तोड़-फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबरी मिली कि जनवरी 2021 में धारा 148, 149, 323, 325, 307, 452 के तहत दर्ज मुकदमे का आरोपी मुकेश व फरवरी 2021 में धारा 386 व 506 के तहत दर्ज मुकदमे का आरोपी सुनील बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर स्थित ग्यारसिया कुंड के पास शिव जी की बड़ी मूर्ति के पास बैठे हुए हैं। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस एएसआई ओमप्रकाश, एसआई विकास व हवलदार राजेश, सिपाही अनुज व एक एसपीओ की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की टीम को देख दोनों आरोपी पहाड़ी पर चढ़ गई और अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस की नजरों से ओझल हो गए।

आरोपियों को पकड़ने में असफल रही पुलिस पहाड़ी से नीचे उतर ही रही थी कि दो महिला और एक व्यक्ति ने अचानक आकर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक महिला लोहे का सरिया, एक महिला फूंकनी और व्यक्ति लाठी लिए हुए था। तीनों ने पुलिस पर हमला कर चोट पहुंचाई। शोर-शराबे के बीच तीनों कह रहे थे कि आज जान से मार दो। हमलावरों ने पुलिस द्वारा इस्तेमाल निजी गाड़ी की भी तोड़फोड़ की। हालात देख सब इंस्पेक्टर विकास ने थाना प्रभारी से अन्य फोर्स की मांग की। पुलिस की जीप को आते देख तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। इसी बीच अन्य लोग भी एकत्रित हो गए थे। पुलिस की माने तो छानबीन में पाया कि हमलावर आरोपी सुनील के परिजन थे। पुलिस ने भादस की धारा 332, 353, 186, 506, 427, 34 आईपीसी के तहत पूजा, कमला व दलीप के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी जय सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मुखबरी मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने पहाड़ी पर गई थी। पुलिस की टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं को अदालत में पेश कर सुनारिया जेल और आरोपी व्यक्ति को भिवानी जेल में भेज दिया गया है।