चंबा में मूसलाधार बारिश, एनएच समेत कई सड़कें बाधित, छत भी उड़ी

0
388
Himachal Weather On 24 May 2022
Himachal Weather On 24 May 2022

आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने कुछ समय के लिए करवट ले ली है। प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। मलबा आने से भरमौर-पठानकोट सहित आधा दर्जन मार्गों पर वाहन थम गए। भरमौर-पठानकोट एनएच चनेड़ के पास यातायात के लिए बंद हो गया। कई भागों में ओलावृष्टि हुई है।

तूफान से छा गया था अंधेरा

चुराह विधानसभा क्षेत्र में सुबह तूफान से अंधेरा छा गया। तूफान से उपमंडल की टेपा पंचायत में निमार्णाधीन दो मंजिला मकान की छत उड़ गई। वहीं, तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई के पास भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर तेज प्रवाह में झरना बहने लगा। इस कारण कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही थम गई। उधर, कांगड़ा जिले के कई भागों में भी बारिश हुई है। इंदौरा, जसूर, ज्वालामुखी, राजा का तालाब व अन्य क्षेत्रों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है।

यहां भी बारिश की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज अगले तीन घंटों के दौरान कांगड़ा, धर्मशाला, देहरागोपीपुर, पालमपुर, नयनादेवी व आसपास भागों, बंजार, कसोल, शिमला के सराहन व आसपास भागों में बारिश के साथ अंधड़ व ओलावृष्टि का पूवार्नुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। 4 मई को कई भागों में बारिश की संभावना है। कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 मई को मौसम साफ रहेगा।

यह रहा तापमान

शिमला में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 19.5, भुंतर 17.6, कल्पा 9.5, धर्मशाला 21.2, ऊना 23.6, नाहन 23.1, केलांग 7.8, पालमपुर 20.0, सोलन 17.6, मनाली 15.0, कांगड़ा 23.0, मंडी 21.3, बिलासपुर 20.5, हमीरपुर 21.0, चंबा 18.9, डलहौजी 15.3, कुफरी 15.0, जुब्बड़हट्टी 20.0 और पावंटा साहिब में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम: दो को लगाई 70 हजार की चपत
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव