Toran Making Competition Organized In IB College : आईबी कॉलेज में तोरण मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
526
Toran Making Competition Organized In IB College
Toran Making Competition Organized In IB College

Aaj Samaj (आज समाज),Toran Making Competition Organized In IB College,पानीपत: जी.टी.रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में एम.कॉम के विद्यार्थियों के लिए तोरण मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत में शुभ अवसरों पर जैसे गृह प्रवेश विवाह त्योहार इत्यादि पर  तोरण से घरों को सजाने की मान्यता है । त्योहारों के आगमन को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने घर को सजाने के लिए कलात्मक रूप से तोरण तैयार किये। इस प्रतियोगिता में एम.कॉम के लगभग 11  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए : प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग

प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है तथा वे अपना आत्म-विश्लेषण कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी इस तरह की  प्रतियोगिताओं से  भारतीय संस्कृति से जुड़े रहते हैं तथा उन्हें अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन  कक्षा की मेंटर प्रो.रूहानी शर्मा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  दीक्षा और मीनू, द्वितीय स्थान रितिका, गिनी, वर्णिका और तृतीय स्थान अंजलि, अंजलि रावल एवं तनु तथा सांत्वना पुरस्कार भारती, कुनिका और परमजीत को दिया गया।विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया!

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook