Kisan agitation-Leaders of farmer unions will sit on hunger strike: भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान यूनियनों के नेता

0
323

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और वह इसे तेज करने की कोशिश कर रहे हैं। आज किसान आंदोलन के 7 वें दिन किसानों ने देश के सभी टोल प्लाजा फ्री करनेकी बात कही थी। किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और टोल को फ्री करा रहे हैं। आंदोलन में भाग लेनेके लिए पंजाब-हरियाणा समेत कई जगहों से किसान दिल्ली जा रहे हैं। करनाल में किसानों ने शुक्रवार देर रात से ही बस्तारा टोल प्लाजा को बंद कर दिया है। किसानों के आंदोलन को देखतेहुए दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सभी हाइवे और टोल प्लाजा पर पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 14 तारीख को धरना दिया जाएगा। साथ ही 12 तारीख को किसानों नेपहलेही एलान किया था कि वह टोल प्लाजा फ्री करेंगे। जयपुर-दिल्ली हाईवे रोका जाएगा और 12 तारीख को एक दिन के लिए पूरे देश के टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।

-14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान यूनियनों के नेता

-भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मैंने किसानों भाइयों को विश्वास दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई भी कदम किसानों के हित के खिलाफ नहीं जाएगा। किसानों के किसी भी चिंतन के लिए खुले मन से हमारी सरकार और मंत्री तैयार हैं। मोदी जी ने आजतक जितने फैसले लिए हैं गरीबों के हित और किसानों के हित में ही लिए हैं।

– अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह गहलावत ने कहा कि पलवल और जयपुर रोड को जयपुर से आए संगठन आज बंद करेंगे।अंबानी और अडानी के माल पर हम धरना देंगे। जिओ सिम और जिओ फोन का बहिष्कार किया गया है। हरियाणा के टोल फ्री करवाए जाएंगे।

– गेटर नोएडा दादरी टोल पर टोल फ्री कराने पहुंचे किसान, सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर कर रहे हैं नारेबाजी।

-गेटर नोएडा दादरी टोल पर टोल फ्री कराने पहुंचे किसान, सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर कर रहे हैं नारेबाजी।