Jammu and Kashmir road accident
आज समाज डिजिटल, डोडा:
Jammu and Kashmir road accident जम्मू और कश्मीर के डोडा में गुरुवार सुबह ग्वारी के पास हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सवारियों से भरी मिनी बस के खाई में गिरने से हुआ।
बताया जा रहा है कि मिनी बस चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में लुढ़क गया। जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें हादसास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किए गए।
Also Raed : तेज रफ्तार डंपर ने महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत
Jammu and Kashmir road accident ठथरी से डोडा जा रही थी मिनी बस
घायल यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी, तभी चालक ने सुई ग्वारी में अपना नियंत्रण खो दिया और मिनी बस चिनाब नदी के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वाहन में यात्रा कर रहे आठ यात्रियों के मारे जाने और दस से बारह लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल, लोगों को बचाने का कार्य जारी है। उधर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा के साथ बात की गई है। घायलों को जीएमसी डोडा में भर्ती किया जा रहा है। घायलों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
Also Read : Alert to America : इस्लामिक स्टेट कर सकता है हमला : पेंटागन
Connect us : Facebook