Top 5 Suspense Thriller Movies: ये हैं कुछ खास नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

0
181
Top 5 Suspense Thriller Movies: ये हैं कुछ खास नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में
Top 5 Suspense Thriller Movies: ये हैं कुछ खास नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

Top 5 Psychological Thriller Films on Netflix, Prime Video: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं और सर्च करते-करते थक गए हैं तो हम आपके लिए ऐसी टॉप 5 फिल्में लेकर आए हैं। इस समय ओटीटी पर हर जॉनर का कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन, अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद आती हैं।

इन फिल्मों में सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री देखकर आप पिसते रह जाएंगे। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में हैं जो सच्ची कहानियों पर आधारित हैं।

हाउ इज स्माइल (How is Smile)

अगर आपको हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद है तो आप ‘हाउ इज स्माइल’ देख सकते हैं, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। यह एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। इस फिल्म को अकेले देखने की गलती न करें. इस फिल्म की कहानी और हर सीन देखकर आप डर जाएंगे।

अलोन (Alone)

अलोन फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक मनोरोगी है जो खून का प्यासा है। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बटर हाउस (Butter House)

बटर हाउस 2019 में रिलीज हुई एक साइको-ट्रेलर फिल्म है। इसमें अमित संघ और मंजरी फडनीस अहम भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी अमित बारोट और उनके परिवार के बारे में है। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी एक बेटी की हत्या कर दी जाती है और कुछ समय बाद दूसरी बेटी की भी हत्या कर दी जाती है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

इराइवन (Iraivan)

इराइवन एक साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक साइको-थ्रिलर पर आधारित है जो छोटी लड़कियों की हत्या करता है। इस फिल्म में नयनतारा और जयम रवि अहम भूमिका में नजर आए हैं. उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार है कि आपका दिल और दिमाग दोनों घूम जाएंगे. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा.

कूमन (Kooman)

यह एक मलयालम फिल्म है. मलयालम फिल्में सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ये फिल्म साल 2022 में आई थी और इसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया था. कूमन फिल्म की कहानी केरल-तमिलनाडु फिल्म की सीमा पर स्थित एक गांव की है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Sapna Choudhary: किडनैप हो जाएगी गीत पर सपना चौधरी ने किया दिल लूट लेने वाला डांस