Valentine Week में अभी तक हैं सिंगल, इन 5 एप्स पर मिलेंगे आपकी पसंद के पार्टनर

0
723
ToP 5 Dating Apps

आज समाज डिजिटल, ToP 5 Dating Apps :  दोस्तों आप सभी को मालूम है कि 7 फरवरी से Valentine Week की शुरुआत हो चुकी है। सभी युवा इस पूरे हफ्ते 14 फरवरी तक अपने पार्टनर को अलग अलग ढंग से प्रपोस करते हैं और बहुत सारे युवाओं की किस्मत भी चमकती है। इसीलिए इस हफ्ते को प्यार का मौसम भी कहा जाता है। लेकिन यदि आपको अभी तक कोई सूटेबल पार्टनर नहीं मिला है या फिर आप अभी तक सिंगल हैं और किसी अच्छे पार्टनर की तलाश में हैं तो दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है। 

हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे डेटिंग ऐप्स के बारे में, जहां आपकी पसंद के हिसाब से आपका पार्टनर पक्का मिल जाएगा और हो सकता है कि आपका पार्टनर भी इन एप्स पर आपका इंतजार कर रहा हो। तो आइए जानते हैं टॉप 5 डेटिंग एप्स के बारे में

  1. Tinder App
    Tinder App
    ये दुनिया की सबसे ज्यादा प्रचलित और विश्वसनीय डेटिंग एप है। ये एप 2012 में आई थी और यह लड़कियों से दोस्ती करने के लिए बहुत फायदेमंद है। आप अपनी पसंद और नापसंद को मैच करने वाले यूजर के साथ बातें कर सकते हो। इसके अलावा आप फेस टू फेस फीचर के जरिए वीडियो कॉल भी कर सकते हो। (Best Dating Apps)
  2. Bumble
    Bumble

    दोस्त या पार्टनर बनाने के लिए यह ऐप काफी काम की है। इस ऐप में महिलाओं को ज्यादा पावर मिलती है। 2 प्रोफाइल मैच होने के बाद ही महिला चैट कर सकती है। अगर 24 घंटे में मैसेज नहीं मिला तो मैच गायब हो जाएगा। इस ऐप में फेक प्रोफाइल नहीं बना सकते हैं। (Online Dating)
  3. OKCupid App

    डेटिंग के लिए यह ऐप भी शानदार है। हॉबीज जानकर यहां पार्टनर को ढूंढा जा सकता है. टेक्स्ट चैटिंग के साथ इसमें वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। वेरिफिकेशन के बाद यहां प्रोफाइल फोटो अपलोड की जा सकती है। 
  4. Happan
    Happan
    यह काफी मजेदार डेटिंग ऐप है. जो लोग आस-पास हैं और जिन्होंने यह ऐप डाउनलोड किया है, वो आपको सजेशन देता है। बेसिक फीचर्स के साथ यह ऐप बिल्कुल फ्री है। प्रीमियम फीचर्स पाने के लिए यूजर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी कर सकते हैं। (Online Dating Platform)
  5. Live Talk App
    Live Talk App
    इस ऐप के जरिए आप अनजान लड़कियों से लाइव चैट पर बात कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको सभी स्ट्रेंजर लड़की मिलेंगी। जिनसे आपकी मैच मेकिंग बड़ी ही आसानी से और जल्दी हो जाएगी। इस ऐप में चैट और वीडियो कॉल दोनों फीचर मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook