आज समाज, नई दिल्ली: Top 10 TV Actors List: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते बदलते रुझान और दर्शकों की पसंद के आधार पर टॉप 10 टीवी एक्टर्स की सूची जारी होती है। साल 2025 के 16वें हफ्ते की लिस्ट ने हैरान कर दिया है। इस बार लंबे समय से टॉप पर राज कर रहीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली को बड़ा झटका लगा है और उनकी जगह एक यंग फेस ने ले ली है। चलिए आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…

टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर समृद्धि शुक्ला

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गई हैं। कम वक्त में ही समृद्धि ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाई कि उन्होंने रूपाली गांगुली को पछाड़कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा जमा लिया।

दूसरे स्थान खिसकीं रूपाली गांगुली

‘अनुपमा’ से देशभर के घरों में पहचान बना चुकीं रूपाली गांगुली इस बार दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। फैंस के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है, लेकिन इस हफ्ते उनकी पॉपुलैरिटी में थोड़ी गिरावट देखी गई है।

तीसरे नंबर पर शिवाजी साटम का नाम

तीसरे नंबर पर किसी और का नहीं, बल्कि शिवाजी साटम का नाम है, जिन्होंने ‘सीआईडी 2’ में वापसी कर फैंस को भावुक कर दिया। हालांकि उनके किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत ने दर्शकों को झकझोर दिया है।

चौथे नंबर पर रोहित पुरोहित ने कब्जा जमाया है, जो ‘ये रिश्ता…’ में अरमान का किरदार निभा रहे हैं। वहीं पांचवें नंबर पर ‘सीआईडी 2’ में हाल ही में एंट्री लेने वाले पार्थ समथान का नाम है।

छठवें से दसवें तक की लिस्ट

रैंक एक्टर शो / रोल
6 रुबीना दिलैक ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में बतौर कंटेस्टेंट
7 प्रणाली राठौड़ ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रार्थना
8 श्रीति झा ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में लीड रोल
9 करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एंटरटेनमेंट फैक्टर
10 अर्जित तनेजा ‘कैसे मुझे तुम मिल जाएगी’ में श्रीति के साथ