टॉप 10 कंपनियों में से 8 की मार्केट कैपिटल 1,03,732.39 करोड़ घटी

0
248
Top 10 Company Market Capital

आज समाज डिजिटल, Top 10 Company Market Capital : बीते सप्ताह ग्लोबल लेवल पर कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट आई है जिस कारण सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैपिटल में गिरावट दर्ज की गई है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,03,732.39 करोड़ रुपए घट हो गया। इनमें Reliance Industries और ICICI Bank को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट रही। भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है।

सबसे ज्यादा नुकसान Reliance Industries को हुआ

शीर्ष दस कंपनियों में से Reliance Industries सबसे ज्यादा नुकसान में रही। उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपए घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपए रही।

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

वहीं HDFC Bank का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपए घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपए घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपए रह गया। टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपए घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपए रह गया।

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,555.83 करोड़ रुपए घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपए हो गई।

वहीं इस रूख के उल्ट Bharti Airtel फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

ITC का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपए बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपए पर आ गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook