आज समाज डिजिटल, Top 10 Companies Market Capitalization : बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार मूल्यांकन यानि कि मार्केट कैप में 88,604.99 करोड़ रुपए का उछाल आया है। इस दौरान सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। जानकारी के मुताबक HDFC Bank, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन जहां बढ़ा है।
वहीं इस रुख के उल्ट रिलांयंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा आईटीसी की बाजार हैसियत में गिरावट आई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़ा।
शीर्ष दस कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है और यह 35,832.32 करोड़ रुपए बढ़कर 5,00,759.98 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 20,360.13 करोड़ रुपए बढ़कर 6,06,514.71 करोड़ रुपए हो गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,236.59 करोड़ रुपए बढ़कर 9,01,307.58 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 13,051.48 करोड़ रुपए बढ़कर 4,84,417.42 करोड़ रुपए हो गया है। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,124.47 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,26,158.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
हालांकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 30,150.9 करोड़ रुपए गिरकर 6,22,711.80 करोड़ रुपए रह गया जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का 20,966.36 करोड़ रुपए घटकर 12,23,129.40 करोड़ रुपए रह गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,336.42 करोड़ रुपए गिरकर 5,80,360.79 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 507.03 करोड़ रुपए घटकर 16,13,602.63 करोड़ रुपए रह गया है।
आईटीसी की बाजार हैसियत भी 24.72 करोड़ रुपए की कमी होने के साथ 4,77,886.13 करोड़ रुपए रह गई है। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया
ये भी पढ़ें : आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर लगाए प्रतिबंध, ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल पाएंगे
ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह