सेंसेक्स की टॉप 10 कंपिनयों की मार्केट कैपिटल में आई 2.09 लाख करोड़ की कमी, जानिए किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान

0
266
Top 10 Companies Market Capital Decreased

आज समाज डिजिटल, Top 10 Companies Market Capital Decreased : बीते सप्ताह अमेरिका में बैंक क्राइसिस के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज हुई। इसका कुछ असर भारत पर भी पड़ा है। इसी कारण बीते सप्ताह नेगेटिव ग्लोबल मार्केट के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2.09 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ।

बता दें कि साप्ताहिक आधार पर बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की गिरावट रही।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 67,722.33 करोड़ रुपए घटकर 15,04,001.93 करोड़ रह गया। वहीं टीसीएस की मार्केट कैपिअल 55,654.17 करोड़ रुपए घटकर 11,63,194.14 करोड़ रुपए रह गई जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 21,250.8 करोड़ रुपए घटकर 5,97,905.17 करोड़ रुपए रह गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16,108.93 करोड़ रुपए घटकर 4,72,290.46 करोड़ रुपए जबकि आईटीसी का मूल्यांकन 15,226.12 करोड़ रुपए घटकर 4,66,696.21 करोड़ रुपए रह गया।

प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 9,053.44 करोड़ रुपए घटकर 4,22,177.07 करोड़ रुपए जबकि एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,982.11 करोड़ रुपए घटकर 8,77,318.09 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी लि. का बाजार मूल्यांकन भी 8,063.79 करोड़ रुपए घटकर 4,69,460.45 करोड़ रुपए रह गया।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.91 करोड़ रुपए घटकर 5,83,983.07 करोड़ रुपए जबकि हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का मूल्यांकन 3,465.65 करोड़ रुपए घटकर 5,75,273.92 करोड़ रुपए पर आ गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल रहीं।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

ये भी पढ़ें :  Zwigato Box Office Collection : कपिल शर्मा की फिल्म दूसरे दिन भी नहीं खींच पाई दर्शकों को अपनी ओर, इतने लाख का हुआ कलेक्शन

ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’100 करोड़ के क्लब में शामिल, जानिए अब तक कितनी हो चुकी कमाई

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook