सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों को हुआ 1,15,837 करोड़ का मुनाफा

0
642
Top 10 Companies Market Capital

आज समाज डिजिटल, Sensex Top 10 Companies Market Capital : बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 574.86 अंक या 0.92 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं इसी सप्ताह सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ था।

इसी के तहत बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 1,15,837 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान, सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है। हालांकि बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ HDFC बैंक और HDFC के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है।

आइए जानते हैं कि किस कंपनी को कितना मुनाफा हुआ

इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 18,491.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,14,488.60 करोड़ रुपये रहा है। दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यूएशन 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा।

इनके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर एवं भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये हो गई। उधर, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मार्केट कैपिटल में 89.25 करोड़ रुपये का उछाल आया है और यह 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

हालांकि बीते सप्ताह एचडीएफसी टवींस को नुकसान झेलना पड़ा है। एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैपिटल 5,417.55 करोड़ रुपये घटकर 8,96,106.38 करोड़ रुपये रह गई और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,85,626.22 करोड़ रुपये पर आ गया।

गौरतलब है कि  शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, SBI, HDFC, Bharti Airtel और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें : Navy Day पर बोले पीएम मोदी : भारत में हमें आपके समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election Voting Live 

ये भी पढ़ें : ताश के पत्तों की तरह लड़खड़ाया भारत का टॉप ऑडर, पूरी टीम 186 पर सिमटी, राहुल ने लगाया अर्धशतक

Connect With Us: Twitter Facebook