Toolkit case: Disha Ravi gets bail on personal bond of one lakh: टूलकिट मामला : दिशा रवि को एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

0
399

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पूरेदेश में कई जगहों पर आंदोल कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन से जुड़े ‘टूलकिट’ मामले में 21 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिशा रवि को आज मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी। दिशा रवि को 1 लाख रुपये का निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने दिशा की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जो कोर्टद्वारा खारिज कर दी गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि सभी तथ्यों को देखने के बाद आरोपी दिशा रवि को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जाता है। बता दें कि इंटरनेशनल पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा ने सोशल मीडिया में यह टूलकिट शेयर कर दिया था जिसे बाद मेंउसने डिलीट भी कर दिया था। ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। रवि और अन्य के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह सहित विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।