समीर रस्तोगी ने प्रोजेक्ट स्टाफ में भरा जोश
Shimla News (आज समाज)शिमला। हिमाचल प्रदेश वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने वन मंडल बंजार के तहत विभिन्न परिक्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रोजेक्ट के स्टाफ में खूब जोश भरा। परियोजना के कार्यों को तय समय पर निपटाने और बहतरीन कार्य करने के टिप्स भी दिए।
समीर रस्तोगी इन दिनों आनी, बंजार और कुल्लू वन मंडल के दौरे पर हैं। जहां पर वह जाइका वानिकी परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश वानिकी परियोजना के परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नन्द शर्मा भी उनके साथ दौरे पर हैं। मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने वन मंडल बंजार के तिरथन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम वन विकास समिति के प्रधान, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और वार्ड फेसिलिटेटर्स से संवाद किया। समीर रस्तोगी ने हरेक व्यक्ति से समस्याएं पूछी और संबंधित वन अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तुरंत करने के भी निर्देश दिए। रविवार को समीर रसतोगी की टीम वन मंडल बंजार के तलारा पहुंची, जहां उन्होंने पूर्व में हुए पौधरोपण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नन्द शर्मा, वन मंडलाधिकारी बंजार मनोज कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ आकाश गुप्ता समेत वन विभाग और वानिकी परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…