Tonk SDM Thappad Kand: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, पर थमा नहीं बवाल

0
132
Tonk SDM Thappad Kand: राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, पर थमा नहीं बवाल
Tonk SDM Thappad Kand: राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, पर थमा नहीं बवाल

SDM Thappad Kand, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले (Tonk district) में उपचुनाव (By- Elections) के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारे वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बावजूद इलाके में बवाल थमा नहीं है। देवली-उनियारा विधानसभा सीट (Deoli-Uniyara Assembly Constituency Seat) पर बुधवार को मतदान हुआ था और यहां से कांग्रेस छोड़कर नरेश मीणा आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Elections Rally: झारखंड में घुसपैठियों के आखिरी दिन, बाहर निकालेगी भाजपा

समरावता सुबह पहुंचा था नरेश मीणा

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के तहत एक गांव में गामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था और एसडीएम अमित चौधरी उन्हें वोट देने के लिए समझा रहे थे। इसी बीच नरेशा मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा के समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में वाहनों को आग लगा दी। कई जगह तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नरेश मीणा को आज गिरफ्तार कर लिया है। वह आज सुबह लगभग 10 बजे समरावता पहुंचा था और सोशल मीडिया पर लाइव होकर उसने बात की भी थी।

मैं पुलिस के डर से भागा नहीं : नरेश मीणा

नरेश मीणा ने कहा, मैं गिरफ्तारी देने यहां पहुंचा हूं, पर यहां पुलिस नहीं है। उसने कहा, मैं पुलिस के डर से भागा नहीं हंू और न मेरा ऐसा कैरेक्टर है। निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा, पुलिसकर्मी ही यहां से भागे थे। उसने आरोप लगाया कि उनके धरने में शामिल लोगों के लिए बाहर से खाना मंगवाया गया था, पर पुलिस ने टोल पर खाने के पैकेट्स को रोक लिया और इसी को लेकर वह अकेले पुलिस अधिकारी से बात करने पहुंचे थे। पुलिस ने बात करने के बजाय उन्हें पकड़ लिया। नरेशा मीणा ने बताया कि जैसे ही उनके समर्थकों को इस बात का पता चला तो वे मीणा को छुड़ाकर ले गए।

गिरफ्तारी के बाद फिर भड़क गए समर्थक

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद आज समर्थक फिर भड़क गए। उन्होंने विरोध में देवली-उनियारा के समरावता गांव की सड़क पर टायर जलाए और पुलिस की गाड़ियों को रोकने के लिए चक्काजाम कर दिया है। मीणा समर्थकों ने पुलिस पर हल्का पथराव भी किया है। उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। झड़पों में 10 पुलिस जवानों सहित 50 लोग जख्मी हुए हैं। अब तक मामले में करीब 60 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके