• राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा होंगे मुख्यातिथि

संजीव कौशिक, रोहतक:
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में कल वीरवार को प्रवेश कार्यक्रम(इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन सुबह 11 बजे होगा।कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त एवम प्रशासक गौड़ ब्राह्मण विधा प्रचारिणी सभा,रोहतक यशपाल रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजीव गंगाव शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक एवम कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा छात्र उपयोगिता परिसर की नींव रखेंगे।

इसके अलावा मुख्यातिथि कॉलेज विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की सभी सेल की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें : जानिए महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की टोटल नेट वर्थ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook