समर्थन में पूरे देश के किसान संगठन रखेंगे सांकेतिक भूख हड़ताल

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर प्रदेश के किसान संगठनों के नेतृत्व में पिछले एक साल से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को कल 100 दिन पूरे हो जाएंगे। बुधवार को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर देशभर के किसान जिला व तहसील स्तर पर 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।

मंगलवार को कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया

वहीं किसान संगठनों ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वे चार मार्च को चंडीगढ़ कूच करेंगे। वहां पर वह एक सप्ताह तक धरना देंगे। जिसके बाद आज सुबह प्रदेश पुलिस ने कई बड़े किसान नेताओं को अलसुबह ही उनके घरों से हिरासत में ले लिया। इससे पहले सोमवार को सीएम की अध्यक्षता में किसान नेताओं के साथ कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई जोकि बेनतीजा रही।

सीएम ने गुस्से में बीच में छोड़ी थी बैठक

बताया जा रहा है कि किसान नेताओं द्वारा अड़ियल रवैया अपनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान गुस्से में बीच में ही छोड़कर चले गए थे। इसके बाद किसानों ने 5 मार्च को चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने की घोषणा कर दी। वहीं, बैठक के बाद सीएम मान ने एक्स पर लिखा- चक्का जाम करना, रेल रोकना या पंजाब बंद करना किसी समस्या का हल नहीं है। इन सबसे आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। समाज के बाकी वर्गों के कामकाज और कारोबार पर भी इसका असर पड़ता है, जिसका ख्याल रखना चाहिए।

सीएम को ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता : राजेवाल

बैठक के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के साथ भी उनकी बैठक हुई, लेकिन पहली बार किसी सीएम ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है। वे गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। उन्हें ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता है। 5 मार्च को जो करना है कर लो, यह कहकर सीएम मान ने पूरे पंजाब के किसानों को चुनौती दी है। राजेवाल ने कहा कि अभी 18 में से कुल 8 मांगों पर ही अभी चर्चा हुई थी कि सीएम यह कहते हुए बैठक से निकलने लगे कि उनकी आंख ठीक नहीं है। राजेवाल ने कहा कि सीएम बिना किसी बात के भड़क गए, जबकि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों की सभी मांगें केंद्र से संबंधित : सीएम

ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : नशा तस्करों पर बठिंडा पुलिस की कार्रवाई