प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 सितम्बर 2022 को सुबह 11 बजे विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से प्रदेश में करोड़ों रुपयों की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री महोदय जिला यमुनानगर में थाना छप्पर में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के रैस्ट हाऊस, नाचरौन में राजकीय आईटीआई का उदघाटन करेेंगे तथा सरस्वती नगर के बस स्टैण्ड का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे।

राजकीय आईटीआई का उदघाटन करेगे

यह जानकारी देते हुए डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल थाना छप्पर में 2 करोड़ 49 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बनाए गए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के रैस्ट हाऊस का, नाचरौन में 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी राजकीय आईटीआई का उदघाटन करेगे, और 4 करोड़ 50 हजार रुपये की लागत से तैयार हुए सरस्वती नगर के बस स्टैण्ड का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय के विडियो कांफ्रैंस हाल कमरा नम्बर 115 में प्रात: 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विभिन्न प्रयास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास समारोह से हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल व यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जुड़ेगे।