Union Govt On Tomato Price, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। कोलकाता और यूपी के कानपुर में भी 70 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से टमाटर बिक रहा है। रसोई के खास हिस्से टमाटर-प्याज की बढ़ी कीमत पर सरकार भी अलर्ट हो गई है और आम लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से उपाय करने में जुट गई है। सरकार ने कहा है कि जल्द कीमतें कम हो सकती हैं। वैसे जून और जुलाई में टमाटर महंगे हो भी जाते हैं। हालांकि इस बार यह दाम बड़ी तेजी से बढ़े हैं और दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों से जल्द ताजा फसल मार्केट्स में आने वाली है, जिससे कीमतों में कमी की उम्मीद है। साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि अच्छी बारिश की वजह से प्रमुख सब्जियों की गर्मियों की बुवाई तेजी से बढ़ रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने, मानसून में देरी व प्रचंड गर्मी के बाद भारी बारिश ने सब्जियों की आपूर्ति को कई जगह रोक दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारियों का कहना है कि हीटवेव यानी तेज लू के कारण टमाटर समेत कई सब्जियां खेत में ही खराब हो गईं, जिस वजह से ये चीजें इतनी महंगी हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा, क्योंकि गर्मी की वजह से फसल बहुत तेजी से खराब हो गई। वहीं दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी के अधिकारी अशोक कौशिक ने कहा, प्याज की सप्लाई खत्म हो गई है और फिलहाल केवल हिमाचल प्रदेश से टमाटर की सप्लाई हो रही है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि र्नाटक के कोलार और आंध्र प्रदेश के चित्तूर जैसे स्थानों पर टमाटर की अच्छी फसल हुई है। अधिकारियों का कहना है कि कोलार में टमाटर चुनना शुरू हो गया है और कुछ दिन में यह बाजार में आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद सप्ताह में ही कीमतें कम हो जाएंगी।
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…