Aaj Samaj (आज समाज), Tomato Price Update, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में टमाटर के बाद सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि हर घर के किचन का अहम हिस्सा टमाटर अभी और ‘लाल’ होगा यानी इसके दाम अभी और बढ़ेंगे। उनका कहना है कि दो महीने तक आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है। नेशनल कमोडिटी मैनेजमेंट सर्विससेज लिमिटेड के सीईओ संजय गुप्ता ने यह भविष्यवाणी की है।

पैसे वाले लोग भी पाव के हिसाब से खरीद रहे टमाटर

बढ़ती महंगाई से आम जनता के साथ- साथ खास लोग भी परेशान हो गए हैं। पैसे वाले लोग भी पाव के हिसाब से टमाटर खरीद रहे हैं। हालांकि, सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. सरकार खुद कम कीमतों पर टमाटर बेच रही है। बता दें कि एक महीने पहले टमाटर काफी सस्ता था। व्यापारी एक रुपए किलो किसान से टमाटर खरीद रहे थे। वहीं, रिटेल मार्केट में टमाटर 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था।

हरी सब्जियों के बढ़ते दाम भी लोगों को सबसे ज्यादा रुला रहे

टमाटर के साथ पूरे देश में करेला, शिमला मिर्च, आलू, फूलगोभी, भिंडी, करेला, लौकी और गाजर सहित लगभग सभी तरह की हरी सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों को सबसे ज्यादा रुला रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहा, तो हरी सब्जियां और महंगी हो जाएंगी।

दाल, चावल और मसाले भी महंगे हो गए हैं। सबसे ज्यादा टमाटर महंगा हो गया है। दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में यह 250 रुपए किलो तक बिक रहा है और चंडीगढ़ में तो टमाटर की कीमत सबसे ज्या 350 रुपए हो गई है। गाजियाबाद में भी टमाटर 250 रुपए किलो बिक रहा है। इससे गरीब जनता की थाली से पौष्टिक आहार गायब हो गए हैं।

बारिश की वजह से हरियाणा, राजस्थान में बर्बादी

संजय गुप्ता ने कहा है कि बारिश की वजह से हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई, जिसके चलते टमाटर का उत्पादन प्रभावित होने से इसकी कीमतें बढ़ गईं। फिलहाल, जल्द कीमतों में कमी की संभावना नहीं दिख रही है।

उपभोक्ता संघ ने दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए किलो टमाटर बेचा

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन से 90 रुपए किलो टमाटर बेचा। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आफिसों के बाहर भी कई स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जा रहे हैं। वैन के बाहर टमाटर खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook