Aaj Samaj (आज समाज), Tomato Price Hike, नई दिल्ली: हर किसी की रसोई का खास हिस्सा टमाटर के आमसान छूती कीमतों से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने देश में टमाटर की कीमतें कम करने के लिए बुधवार को सहकारी समितियों राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया। इन टमाटरों को उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में बांटा जाएगा, जहां एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है।
14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में रियायती कीमतों पर वितरण
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि टमाटर का स्टॉक 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि आम तौर पर टमाटर के लिए कम उत्पादन वाले महीने होते हैं। जुलाई में मानसून की वजह से वितरण से संबंधित चुनौतियां बढ़ जाती हैं और कीमतों में वृद्धि होती है।
दिल्ली-एनसीआर में मुख्य रूप से हिमाचल से आता है टमाटर
वर्तमान में, गुजरात, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के बाजारों में आने वाली आपूर्ति ज्यादातर महाराष्ट्र विशेष रूप से सतारा, नारायणगांव और नासिक से होती है, जो इस महीने के अंत तक बने रहने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले (चित्तूर) में भी उचित मात्रा में सप्लाई चालू है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में टमाटर मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से आता है और कुछ मात्रा कर्नाटक के कोलार से आती है।
200 से 250 रुपए में बिक रहा
देश में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 से 250 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, टमाटर जारी करने के लिए लक्षित केंद्रों की पहचान पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में पूर्ण वृद्धि के आधार पर की गई है, जहां प्रचलित कीमतें अखिल भारतीय औसत से ऊपर हैं। चिन्हित केंद्रों की अधिक सघनता वाले राज्यों में प्रमुख उपभोग केंद्रों को हस्तक्षेप के लिए आगे चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- Weak Monsoon: उत्तर भारत में जल प्रलय के बीच बारिश को तरसे कुछ राज्य
- Nepal PM Wife No More: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी का निधन
- Ghaziabad Road Accident: खाटू श्याम के दर्शनार्थ जा रहे मेरठ के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook