Haryana News: हरियाणा में टोल रेट में हुई बढ़ोतरी

0
99
Haryana News: हरियाणा में टोल रेट में हुई बढ़ोतरी
Haryana News: हरियाणा में टोल रेट में हुई बढ़ोतरी

गदपुरी टोल पर 5 से लेकर 20 रुपए तक बढ़े रेट
एनएचएआई ने लिया रेट में बढ़ोतरी का फैसला, 1 अप्रैल से लागू होंगे रेट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: एनएचएआई ने टोल रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। एनएचएआई के फैसले से हरियाणा के फरीदाबाद -पलवल के बीच में पढ़ने वाले गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल रेट में 5 रुपए से लेकर 20 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय वाहन चालकों के मंथली पास में भी 10 रुपए की बढ़त की गई है।

गदपुरी टोल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि टोल के नए रेट 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। एनएचएआई के द्वारा हर साल इन रेटों में इजाफा किया जाता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंंजस ना हो इसको लेकर नई रेट सूची को टोल बूथ पर लगा दिया गया है।

5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक बढ़े रेट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गदपुरी टोल प्लाजा पर सालाना बढ़त वाली रेट दर को जारी कर दिया है। नई रेट दर में टोल पर जहां पहले कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए वसूला जाता था अब उसमें 5 रुपए बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। जबकि दोनों तरफ से पहले 180 रुपए लिए जाते थे लेकिन अब 185 रूपए लिए जाएंगे। इसी प्रकार कमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 की बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 रुपए की बजाय 290 रुपए लिए जाएंगे। नई रेट सूची में भारी वाहनों से एक तरफ से 385 रुपए की जगह पर 400 और दोनों तरफ से 580 रुपए की जगह पर 600 रुपए निर्धारित किए गए है।

मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी

गदपुरी टोल प्लाजा पर मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है। पहले स्थानीय वाहन चालकों को मंथली पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे। लेकिन अब 1 अप्रैल से उनको मंथली पास के लिए 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। अब मंथली पास 340 रुपए की जगह पर 350 रुपए का बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार