17 फरवरी से वाहन चालकों को नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
Nuh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर स्थित टोल प्लाजा जल्द ही बंद हो जाएगा। इस रोड पर से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इस टोल टैक्स को बंद करने की घोषणा खुद सीएम नायब सैनी कर चुके है। इस टोल प्लाजा के बंद होने से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान व अन्य राज्यों के वाहन चालकों को फायदा होगा। यह टोल प्लाजा 17 फरवरी रात को 12 बजे बंद हो जाएगा। जिले की उपायुक्त (डीसी) विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नायब सैनी की घोषणा के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
किसी भी वाहन से नहीं वसूला जाएगा टोल, निर्देश जारी
उन्होंने बताया कि इस टोल प्लाजा को मैसर्स एएस मल्टीपर्पज सर्विसेज को 18 महीने की अवधि के लिए आवंटित कर दिया गया। अब इसकी अवधि 17 फरवरी को समाप्त होने जा रही है। डीसी ने आगे बताया कि इस टोल प्लाजा को बंद करने के लिए इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) की ओर से भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तय तारीख के बाद किसी भी वाहन चालक से टोल टैक्स न वसूला जाए।
गुरुग्राम-फरीदाबाद और सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर लगे टोल टैक्स को बंद करने की भी मांग
पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर टोल प्लाजा खत्म करने से हजारों वाहन चालकों राहत मिलेगी। बता दें कि नायब सैनी सरकार ने राज्य के कुछ जगहों पर टोल प्लाजा हटाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब इसे लागू किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले के बाद उम्मीद है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद और सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर भी टोल टैक्स खत्म करने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी पर अयोध्या के लिए उड़ेंगी फ्लाइट