प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
मीटर खराब होने की बात कहकर बिजली निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ता गोबिंदपुरी निवासी विनोद त्यागी पर बकाया बिल दर्शा दिया। जब लैब में यह मीटर चेक कराया, तो वह बिल्कुल ठीक था। अधिकारियों से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कनेक्शन काटने की चेतावनी दी।
उपभोक्ता फोरम ने बिजली निगम को माना दोषी
कनेक्शन कटने के डर से विनोद त्यागी ने 60 हजार 49 रुपये का बिल भर दिया था। इस संबंध में विनोद ने उपभोक्ता फोरम में केस दायर किया था। इसमें सुनवाई करते हुए फोरम ने बिजली निगम के अधिकारियों को दोषी माना है। बिजली निगम पर 60 हजार 49 रुपये का जुमार्ना बिल में एडजस्ट करने और पांच रुपये का अतिरिक्त जुर्माना उपभोक्ता को देने के आदेश दिए हैं। 29 जून 2021 को बिजली निगम ने विनोद का बकाया बिल निकाल दिया। जबकि उनका कोई बिल बकाया नहीं था। अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने मीटर खराब होने की बात कही। जिस पर मीटर को बदलवा लिया गया। इस मीटर की लैब में जांच कराई गई। जहां पर मीटर में कोई फाल्ट नहीं मिला। अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने कोई भी सुनवाई नहीं की और उनका कनेक्शन काटने की धमकी दी। जिस पर मजबूरी में 60 हजार 49 रुपये भर दिए थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत