- बजट को बताया किसान हितैषी,किसानों को बागवानी फसलों की उचित कीमत देने की योजना बना रही है सरकार : कृषि मंत्री जेपी दलाल
- प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़े किसान, प्राकृतिक खेती की मंडियों और उत्पादों को सर्टिफाइड करने पर कार्य करेगी सरकार
इशिका ठाकुर,करनाल:
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बजट को बताया किसान हितैषी, कहा किसानों को बागवानी फसलों की उचित कीमत देने का सिस्टम कर रहे तैयार, दो-तीन दिन में गन्नौर सब्जी मंडी का टेंडर होगा जारी, घरौंडा में चल रहे दो दिवसीय सब्जी एक्सपो का हुआ समापन, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विजेता किसानों को किया सम्मानित।
घरौंडा स्थित इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में जारी दो दिवसीय 9 वें सब्जी एक्सपो का आज विधिवत समापन हो गया। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर विजेता किसानों को पुरस्कार प्रदान किए।
किसान और खेती दोनों जोखिम फ्री हो इसके लिए निरंतर कार्य कर रही हरियाणा सरकार
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा करते हुए कहा कि हम किसानों को मार्केट से लिंक करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे मेले लगाने का हमारा उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों और नए बीजों के प्रति जागरूक करना है। हमारा प्रयास है कि किसान मल्चिंग विधि, नेट हाउस, पोली हाउस की तरफ आकर्षित हो और वैज्ञानिक तरीके से सब्जियों की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकें। हमारा हॉर्टिकल्चर विभाग इस काम में किसानों की काफी मदद कर रहा है। जब 2 -3 लाख प्रति एकड़ किसान की आमदनी होगी तो निश्चित तौर पर उसकी दशा सुधरेगी।
बजट की तारीफ करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले 4 साल में कृषि का बजट काफी बढ़ा है। गौ सेवा का बजट भी कल 10 गुना बड़ा है। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों बजट की तारीफ करते हुए कहा कि हम किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए सिस्टम तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी और कोई तरीका निकालेंगे जिससे किसानों की ब्रांडिंग हो जाए। उन्होंने कहा कि हम गन्नौर अंतरराष्ट्रीय सब्जी मंडी का टेंडर दो-तीन दिन में अलॉट करने जा रहे हैं जिस पर 10 से 12 हजार करोड़ का खर्च आएगा। इस मंडी से हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारतीय किसानों की दशा बदलेगी। इससे विदेशों का व्यापारी भी यहां आएगा। होलेंड, फ्रांस और स्पेन से भी बेहतर यह अंतरराष्ट्रीय मंडी होगी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के सर्टिफिकेशन के लिए हम ऐसा तरीका निकाल रहे हैं जिससे खेत को एक क्यू आर कोड देकर उसका सर्टिफिकेशन किया जा सके।
सब्जी मेले में आए किसानों ने भी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट से बागवानी और सब्जी उत्पादक किसानों को काफी फायदा होगा और उन्हें बागवानी की तरफ बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए बजट को किसान हितैषी बताया और सभी किसानों को गेहूं और धान की बजाय बागवानी की तरफ बढ़ने की बात कही।
इस अवसर पर आयोजित किसान सेमिनार में कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और उन्नत किस्म की सब्जियों की काश्त करने वाले प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए आह्वान किया:मुख्यमंत्री
परंपरागत खेती से हटकर खेती के नए रास्ते अपनाकर आमदनी बढ़ाए किसान-
विधायक हरविंद्र कल्याण घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि किसान परंपरागत खेती छोड़कर खेती के नए रास्ते अपनाए, इससे आमदनी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज प्रगतिशील किसान जो एक्सपो में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने पहुंचे हैं, उन्होंने एक नई शुरूआत की और कामयाबी हासिल की। उन्हीं की तर्ज पर अन्य किसानों को भी आगे आना चाहिए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार किसानों और खेती के लिए बहुत गंभीर है। आज कृषि बजट में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इजाफा किया है। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्राकृतिक उत्पादों की बहुत मांग रहेगी, ऐसे में किसान प्राकृतिक खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग को भी किसान के उत्पादों की मार्किटिंग पर जोर देने की बात कही।
इस अवसर सभी जिलों के किसानों को कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान घरौंडा की एसडीएम अदिति, रजिस्ट्रार अजय यादव, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के उपनिदेशक डॉक्टर सुधीर यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –कल्याणकारी मनोहर बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल : गौरव पाडला
यह भी पढ़ें –सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड
यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को