Told Matua community, Oraqandi wanted to come for years, wish fulfilled today – PM Narendra Modi: मतुआ समुदाय से कहा, सालों से आना चाहता था ओराकांडी, आज इच्छा पूरी हुई-पीएम नरेंद्र मोदी

0
370

ओराकांडी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बांग्लादेश पहुंचेथे और आज उन्होंने बांग्लादेश के ओराकांडी के मतुआ समुदाय मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर यहां पहुंचे हैंऔर वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मतुआ समुदाय से मिले और कहा कि उनकी कई सालों की इच्छा आज पूरी हुई। बता दें कि ओराकांडी वह स्थान हैजहांमतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज उनकी कई सालों की इच्छा पूरी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि वह साल 2015 की अपनी बांग्लादेश यात्रा के वक्त ही ओराकांडी आना चाहते थे लेकिन आज यह इच्छा पूरी हुई है। उनकी बांग्लादेश की इस यात्रा के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। आज भी भारत में पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल में भी मतुआ समुदाय का कुछ सीटों पर अच्छा-खासा प्रभाव है। पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय की आबादी करीब 2 करोड़ है। आज दिन की शुरुआत पीएम ने बांग्लादेश मेंमंदिर में दर्शन पूजन केसाथ करी। इसकेबाद उन्होंने वहां मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि ‘किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस दिन की प्रतीक्षा मुझे कई वर्षों से थी, 2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था तभी मैंने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी। मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है।’