इशिका ठाकुर,करनाल:
एक निजी सेटेलाइट चैनल पर चल रहे tv सीरियल अहिल्याबाई में चैनल द्वारा महाराजा सूरजमल को कमजोर दिखाया गया है यह आरोप लगाते हुए घर लाल जाट समुदाय तथा महाराजा सूरजमल के समर्थकों ने चैनल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर चैनल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त ज्ञापन दिया।
चैनल के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जाट समुदाय के लोगों ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक महान योद्धा थे और उन्होंने कई युद्ध में जीत हासिल की है और अगर उनकी शारीरिक बनावट की बात की जाए तो वह लगभग 7 फुट की कद काठी के वीर योद्धा थे। महाराजा सूरजमल की वीरगाथा का इतिहास गवाह है लेकिन एक निजी सेटेलाइट चैनल पर चलाए जा रहे टीवी सीरियल अहिल्याबाई में उनके किरदार को बहुत ही कमजोर दिखाया गया है जोकि सरासर गलत है। समुदाय के लोगों ने मौजूदा सरकार तथा मुख्यमंत्री से तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए टीवी सीरियल को बंद करवाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है इसमें जाट समुदाय के लोगों ने निजी चैनल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें :राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में 95 करोड़ के खरीदे जाएंगे ड्यूल डैस्क : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़
ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से
ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण