• भटकते भटकते एक बार फिर से कांग्रेस में ही आएगा: शमशेर सिंह गोगी
  • कालका विधायक प्रदीप चौधरी कांग्रेस संदेश यात्रा प्रभारी एवम असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यात्रा 24 जनवरी को करनाल में करेगी प्रवेश

Aaj Samaj (आज समाज),Congress Trip ,करनाल,21 जनवरी, इशिका ठाकुर : 17 जनवरी से हिसार से कांग्रेस के तीन बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के द्वारा कांग्रेस देश यात्रा का आगाज हिसार से किया गया था। यह कांग्रेस की यात्रा हरियाणा विधानसभा के हर क्षेत्र में पहुंचेगी जो आमजन को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेगी । वही इस यात्रा को लेकर कांग्रेस में आपसी मतभेद भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी रणदीप सुरजेवाला ,कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के द्वारा यह यात्रा शुरू कर दी गई है जो 24 जनवरी को करनाल लोकसभा में प्रवेश करेगी और 25 जनवरी को रात्रि ठहराव यात्रा का करनाल में ही किया जाएगा।

इसी को लेकर रविवार को असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी और कालका से विधायक व कांग्रेस संदेश यात्रा प्रभारी प्रदीप चौधरी करनाल में पहुंचे जहां पर उन्होंने मंगलसेन ऑडिटोरियम में एक पत्रकार वार्ता की शमशेर सिंह ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के हमारे तीन बड़े नेताओं के द्वारा कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की गई है जो कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करने का काम करेगी। जैसे राहुल गांधी के द्वारा भारत ने यात्रा शुरू की गई है उसी तर्ज पर हरियाणा में हमारे तीन बड़े नेताओं के द्वारा यह यात्रा शुरू की गई है और यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि यह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर हम लोगों के बीच में पार्टी का प्रचार प्रसार करेगी और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाएगी। यह यात्रा 24 जनवरी को करनाल लोकसभा में प्रवेश करेगी जिसमें रणदीप सुरजेवाला,किरण चौधरी और कुमारी शैलजा मुख्य रूप से शिरकत करेंगे और साथ ही हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा की यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बीजेपी ने देश में हालत खराब किए हुए हैं उनके खिलाफ जैसे राहुल गांधी ने भारत नया यात्रा निकाली है उसी तर्ज पर हमने भी है यात्रा शुरू की है।

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि राम हमारे कन-कन में हमारे मन मन में विराजमान है। अकेले अयोध्या में राम नहीं वह हर जगह विराजमान है। कुछ लोग वोटो के लिए उसे मंदिर को बनाने का श्रेय लेना चाह रहे हैं। कुछ लोग उसका सत्ता में रहने के लिए राजनीतिकरण कर दुरुपयोग कर रहे राम के नाम का, उन्होंने कहा कि हम शंकराचार्य के साथ है शंकराचार्य ने जाने से मना किया है और हम भी नहीं जा रहे बाकी जिसे जाने का मन है वह जा सकता है किसी को किसी ने रोक नहीं है।

शमशेर सिंह गोगी से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के नेताओं के आपसी मतभेद कब समाप्त होंगे, क्योंकि एक दूसरे के कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेता नहीं जा रहे जिसे आम लोगों में यह संदेश जाता है कि पार्टी में एक मत नहीं है। इस पर गोगी ने बोलते हुए कहा हमारी पार्टी के किसी भी नेता में कोई मतभेद नहीं है हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं के तौर पर हम सभी काम कर रहे हैं और उनकी नीतियों का ही प्रचार प्रसार हम कर रहे हैं। इस यात्रा के लिए भी हमने हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन जो शामिल होना चाहता है या शामिल नहीं होना चाहता यह उनके ऊपर निर्भर करता है हमने सभी को आमंत्रित किया था।

अशोक तंवर के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मैं इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहता लेकिन पहले वह कहां था अब वह मुख्यमंत्री का भांजा हो गया है इसलिए हमें अब कुछ नहीं कहना,उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर गया है वह भटकते भटकते एक बार फिर से कांग्रेस में ही आएगा, वह कहीं चले जाए उसकी आत्मा को संतोष नहीं मिलेगा।

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज यह पत्रकार करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारी जो कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की गई है वह 24 जनवरी को करनाल में प्रवेश करेगी और वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में और लोकसभा क्षेत्र में जाएगी। पार्टी और राहुल गांधी की नीतियों को जनसंख्या का काम हमारी यह यात्रा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार की नीतियों से हर कोई परेशान है चाहे युवा वर्ग हो या मजदूर पर हर कोई बीजेपी से परेशान है। प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर हमने यह यात्रा चलाई है ताकि हमारी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

इस मौके पर विधायक प्रदीप चौधरी ,प्रभारी कांग्रेस संदेश यात्रा शमशेर सिंह गोगी (विधायक), रिसाल सिंह पूर्व विधायक , नवजोत कश्यप पूर्व प्रत्याशी, ललित बुटाना, राजेश चौधरी, रजिंदर बल्ला, इंदरजीत सिंह गुराया, सुरेश यूनिसपुर, जयपाल मान, जंगला राम, गोपाल किशन सरोता, राजबीर चौहान, जोगिंदर नल्ली, प्रदीप शर्मा, अरुण पंजाबी, ओमप्रकाश सलूजा, संजीवन शर्मा, राजकिरण, पालाराम मंजूरा, दीपक गंजोगड़ी, सुनहरा बालमिकी, सूबे सिंह, कृष्ण गहलोत, बृजमोहन कंबोज।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook