टोक्यो पैरालिंपिक : भारत की झोली में आया चौथा गोल्ड मेडल

0
376

 आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
टोक्यो पैरालिंपिक में शनिवार को भारत के पास एक और गोल्ड मेडल आ गया है। एसएल-3 कैटेगरी के फाइनल में मुकाबले में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से शिकस्त दी। पहले सेट के शुरूआती मिनटों में दोनों खिलाड़ियों में काफी टक्कर देखने को मिली। 3-5 से पीछे चल रहे प्रमोद ने मैच में वापसी की। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने मिड गेम इंटरवल में 11-8 की बढ़त बना ली। भगत ने इस गेम में अपनी लय जारी रखी और पहला गेम 21-14 से जीत लिया।
इसी के साथ अब तक भारत के पास 4 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। वहीं इसी एसएल-3 कैटेगरी में मनोज सरकार ने भी भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनोज ने जापान के दाइसुके फॉजीहारा को 22-20, 21-13 से हराया। प्रमोद से पहले शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता।