Today’s Day is the dark day of Indian democracy – Mehbooba Mufti: आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है-महबूबा मुफ्ती

0
278

नई दिल्ली।गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने इतिहास रचा। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को धारा 370 को हटाने का संकल्प पेश किया। हालांकि अभी राज्यसभा में इस मुद्दे पर बहस चल रही है। लेकिन इस मुद्दे पर पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस वक्त महबूबा मुफ्ती को नजर बंद कर रखा गया है। कश्मीर में नजरबंद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा आज भारतीय लोकतंत्र में सबसे काला दिन है। जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व 1947 में 2 राष्ट्र सिद्धांत को खारिज किया और भारत के साथ गठबंधन करने के निर्णय लिया था। महबूबा ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ऐसे कठिन समय में, मैं अपने लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जो हो सकता है, हम इसमें एक साथ होकर इसका मुकाबला करेंगे। जो कुछ भी हमारा अधिकार है उसके लिए प्रयास करने के लिए हमारे संकल्प को कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर उठाया गया कदम उपमहाद्वीप के लिए विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकित कर इस क्षेत्र पर अधिकार चाहते हैं। अनुच्छेद 370 निरस्त करने का भारत सरकार का एकतरफा फैसला गैर कानूनी, असंवैधानिक है; जम्मू-कश्मीर में भारत संचालन बल बन जाएगा।