Aaj Samaj (आज समाज), Today Weather Update, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार यानी 10 अक्टूबर से बारिश होने का अनुमान है। आज यहां मौसम साफ रहेगा।
- दिल्ली में 10 अक्टूबर से बारिश होने का अनुमान
दिल्ली : अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना
दिल्ली में का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। सबसे अधिक तापमान पीतमपुरा में 37.4 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, नौ और 10 अक्टूबर को गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भी गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और चरम दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के प्रमुख हिस्सों में वर्षा गतिविधि में उल्लेखनीय कमी आएगी।
तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भी आज से 11 अक्टूबर के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। नौ और 10 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 10-11 अक्टूबर को केरल में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :
- Manipur Attack: ग्रामीण विकास मंत्री वाई खेमचंद के घर के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट
- Bengaluru Fire News: बेंगलुरु में पटाखे की दुकान में आग लगने से 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत
- Palestine Israel War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, 300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों जख्मी
Connect With Us: Twitter Facebook