कहा, पंजाब को नशामुक्त करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
Latest Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने प्रदेश के लोगों से भाईचारा मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की के लिए आपसी मेलजोल व भाईचारा बहुत जरूरी है। डिप्टी स्पीकर ने इसके साथ ही उन्होंने पंजाब को नशा मुक्त करने में भी आम लोगों से सहयोग की अपील की है।
रौड़ी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान छेड़े हुए है। प्रदेश पुलिस इसमें सरकार का सहयोग कर रही है लेकिन जरूरी है कि समाज का हर व्यक्ति इसमें सरकार का सहयोग दे। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर इस बुराई के खिलाफ लड़ते हैं तो हम आसानी से इसपर विजय हासिल कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार की योजनाओं को गांवों में पहुंचाना जरूरी
उन्होंने कहा कि पंचायतें राज्य सरकार की जनकल्याण और विकासमुखी योजनाओं को गांव स्तर तक पहुंचाने में प्रेरक के रूप में कार्य करती हैं। रौड़ी ने सभी पंचों से अपने सरपंचों के नेतृत्व में आज से ही विकास कार्यों के लिए समर्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने पंचों से गांवों को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त प्रयास करने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता फैलाने को भी कहा। उन्होंने पंचों से गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Update : बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को मजबूत करेंगे : डल्लेवाल
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में धुंध गहराई, तापमान में कमी आई
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक संतोष कटारिया (बलाचौर), विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी (बंगा), डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान, एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह, पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष ललित मोहन पाठक ह्यबल्लूह्ण, पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह सरहाल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गगन अग्निहोत्री, हरजोत कौर लोहतिया उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : प्रदेश में 27 लाख हेक्टेयर में गेहूं बिजाई हो चुकी : खुड्डियां
ये भी पढ़ें : Punjab Voting Live Update : धूप खिलने के साथ मतदान में तेजी, 20.76 फीसदी वोटिंग