Delhi Breaking News : आज फिर किले में तब्दील होगी राजधानी

0
88
Delhi Breaking News : आज फिर किले में तब्दील होगी राजधानी
Delhi Breaking News : आज फिर किले में तब्दील होगी राजधानी

मतदान के चलते दिल्ली में बढ़ाई सुरक्षाकर्मियों की संख्या

अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 30 हजार से ज्यादा जवान तैनात

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह के बाद आज से राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सुरक्ष व्यवस्था काफी ज्यादा मुस्तैद दिखाई देगी। यह सब कल होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर किया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस के नाके लगाए जाएंगे। सुरक्षा कर्मी हर आने-जाने वाले शख्स व संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शहर में अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हम प्रतिबद्ध : श्रीवास्तव

स्पेशल सीपी (अपराध) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी के चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा, ष्दिल्ली पुलिस कर्मी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है।ष् उन्होंने आगे बताया कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ ड्रग्स और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल होंगे तैनात

स्पेशल सीपी ने कहा, संवेदनशील बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी और शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को भी तैनात किया जाएगा। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे। 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी।