Today Road Accidents: राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में हुए तीन हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में पांच लोग हरियाणा में हिसार जिले के स्यावड़ा गांव के रहने वाले थे और वे एक ही परिवार के थे। राजस्थान में ये लोग हादसे का शिकार हुए।

राजस्थान के सालासर मंदिर से हिसार लौट रहे थे लोग, 5 की मौत

पिकअप से ये लोग राजस्थान के सालासर मंदिर से धोक लगाकर आ रहे थे। इस बीच नील गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। शनिवार सुबह पूरा परिवार सालासर के लिए रवाना हुआ था। रात दस बजे जब वे राजगढ़ के पास हाइवे पर पहुंचे तो सड़क पर अचानक एक नील गाय आ गई तभी हादसा हो गया।

कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु मेरठ के

दूसरा हादसा हरियाणा में सोनीपत के पास कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे पर शनिवार और रविवार की दरिम्यानी रात को हुआ। इसमें श्रद्धालुओं से भरी बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 35 श्रद्धालु घायल हो गए। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु मेरठ से बस में सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम जा रहे थे। कुंडली के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद हाईवे के किनारे बस खड़ी करके ड्राइवर और उसका हेल्पर बस का टायर बदलने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

मसूरी-देहरादून हाईवे पर आज हुआ हादसा, 2 महिलाओं की मौत

तीसरा हादसा रविवार को दोपहर में मसूरी-देहरादून हाईवे पर हुआ। यहां उत्तराखंड रोडवेज की एक बस खाई में गिर गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Amritpal Today Update: अमृतपाल के खिलाफ वारिस पंजाब दे का एनआरआई विंग, कही यह बात